bhagalpur news. पत्रकारिता की परीक्षा 25 से, 11 से भरायेगा परीक्षा फॉर्म

टीएमबीयू में पीजी हिंदी विभाग में संचालित एक वर्षीय डिप्लोमा पत्रकारिता कोर्स सत्र 2024-25 (पीजीडीजेएमसी) की परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित की जायेगी.

By ATUL KUMAR | August 8, 2025 1:40 AM

टीएमबीयू में पीजी हिंदी विभाग में संचालित एक वर्षीय डिप्लोमा पत्रकारिता कोर्स सत्र 2024-25 (पीजीडीजेएमसी) की परीक्षा 25 अगस्त से आयोजित की जायेगी. इसे लेकर विवि ने गुरुवार को परीक्षा शेड्यूल जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 11 से 14 अगस्त तक भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 18 से 19 अगस्त तक जमा लिया जायेगा. इसे लेकर विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि पीजी इक्नॉमिक्स विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहां के विभागाध्यक्ष को केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है