Bhagalpur news जीविका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जीविका की प्रकाश सीएलएफ की ओर से सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान सिंहपुर पश्चिम पंचायत के सनलाइट मैदान के आसपास चलाया गया.

By JITENDRA TOMAR | November 4, 2025 12:53 AM

जीविका की प्रकाश सीएलएफ की ओर से सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान सिंहपुर पश्चिम पंचायत के सनलाइट मैदान के आसपास चलाया गया. सीएलएफ की सचिव सविता कुमारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सीएलएफ, ग्राम संगठन व समूह स्तर पर होम विजिट, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता शपथ व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है. बीपीएम बीएन विहंगम ने बताया कि ग्राम संगठन स्तर पर मतदाता संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर अनुप्रिया कुमारी, गौरव कुमार, रेणु कुमारी, गुड़िया कुमारी, गोविंद कुमार, सत्यभामा कुमारी, प्रणिता, प्रीति, आदित्य मौजूद थे.

कोतवाली भागलपुर मार्ग पर लगा तीन किलोमीटर लंबा जाम

भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम जमसी से गरहौतिया तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया. यातायात पूरी तरह ठप होने से छोटे-बड़े वाहन घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग दो घंटे तक दोनों दिशाओं में आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. कई बार रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर हाइवा व भारी वाहनों का तेजी से चलना और ओवरटेक करने की कोशिश इस जाम की मुख्य वजह रही. लोगों ने कहा कि यह मार्ग संकरा है और बड़े वाहनों के ओवरटेक करने के प्रयास के कारण अक्सर इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए और भारी वाहनों के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों से राहत मिल सके.

शादीशुदा युवती के अपहरण का आरोप

जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादीशुदा युवती को जबरन भगाने का आरोप लगाते हुए युवती के पिता ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत वामदेव के गोविंद्र कुमार सहित 12 लोगों के खिलाफ पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी बेटी को भगाते हुए साफ देखा जा सकता है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है