Bhagalpur news जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. दिया घर-घर दस्तक

By JITENDRA TOMAR | November 5, 2025 4:00 AM

बिहार विधान सभा चुनाव के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 155 कहलगांव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कहलगांव प्रखंड में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाली. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान और वोट देने बढ़ें हम, रुके नहीं थके नहीं के नारे से पूरा गांव गूंज उठा.जीविका दीदियों ने संकल्प सभा का आयोजन कर 11 नवंबर को निश्चित मतदान की शपथ ली. जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियों की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे गांवों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की जा सके. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली, संगोष्ठी, रंगोली, मेहंदी और संकल्प सभा आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

इधर कहलगांव प्रखंड के कैरिया नंदलालपुर और अंतीचक पंचायत में बिहार विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में कराने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाली. पहले मतदान फिर जलपान और वोट देने बढ़ें हम, रुके नहीं थके नहीं के नारे से पूरा गांव गूंज उठा. जीविका दीदियों ने संकल्प सभा का आयोजन कर 11 नवंबर को निश्चित मतदान की शपथ ली.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर घर दस्तक अभियान

स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मवि जगदीशपुर के बच्चों व शिक्षकों ने अपने पोषक क्षेत्र में ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाया व मानव शृंखला बना कर मतदाताओं को जागरूक किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सह जिला मास्टर प्रशिक्षक आशुतोष चंद्र मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि 11 नवंबर को सबसे पहले उठ कर सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और मतदान के बाद ही जलपान करेंगे. मौके पर प्रखंड संसाधन सेवी श्याम बाबू, शिक्षक अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा, सपना कुमारी, फूल कुमारी, शारिका निगार, राजकिशोर, बाल संसद व यूथ क्लब के सदस्य सहित सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. सजौर में सेविका ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूकशाहकुंड. सजौर पंचायत के केंद्र संख्या 206 फतेहपुर गांव में सेविका प्रीति देवी ने घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. सेविका ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से पहले मतदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है