Bhagalpur News: जदयू प्रदेश अध्यक्ष आज करेंगे भागलपुर के पदाधिकारियों के साथ बैठक

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों के साथ शनिवार को भागलपुर के जदयू पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे.

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 1:34 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश के संगठन पदाधिकारियों के साथ शनिवार को भागलपुर के जदयू पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 11:30 बजे बैठक होगी. इसमें भागलपुर अंतर्गत जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, महानगर जिलाध्यक्ष, सभी विधानसभा प्रभारीगण, सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी सेक्टर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष अनिवार्य रूप से भाग लेंगे. वर्चुअल मीटिंग में शामिल होने वाले सभी साथियों को सूचित कर, मौर्य विवाह भवन, जिला जदयू कार्यालय के बगल में, भागलपुर का जगह सुनिश्चित कर लिया गया है. यहां भागलपुर के सभी पदाधिकारीगण प्रदेश अध्यक्ष से वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे. मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविश रवि के लिंक एवं तकनीकी सहयोग के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण साथियों का सहयोग लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है