Bhagalpur News: जदयू नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में नाथनगर प्रखंड के राघोपुर, शाहपुर मोहद्दीपुर, माधोपुर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का जदयू नेताओं ने दौरा किया.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में नाथनगर प्रखंड के राघोपुर, शाहपुर मोहद्दीपुर, माधोपुर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का जदयू नेताओं ने दौरा किया. खिरीबांध के मुखिया अजय राय, जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल ने दौरा कर हालात का जायजा लिया एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया.नेताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. पीने का पानी, भोजन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. गांवों में चल रहे सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया एवं प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद करते हुए खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया. जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, प्रदेश महासचिव किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ सीपू मंडल, विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ललन कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष मीडिया सेल इंजीनियर मोहसिन भी साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
