Bhagalpur News: जन सुराज पार्टी ने जमुनिया पंचायत समिति की घोषणा की

प्रखंड के जमुनिया पंचायत में जन सुराज पार्टी की पंचायत समिति की औपचारिक घोषणा की गयी.

By SANJIV KUMAR | June 6, 2025 1:24 AM

नवगछिया.

प्रखंड के जमुनिया पंचायत में जन सुराज पार्टी की पंचायत समिति की औपचारिक घोषणा की गयी. प्रदेश कोर समिति की सदस्य सह मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष व जगतपुर पंचायत की मुखिया सोनी भारती, प्रखंड अध्यक्ष मंजीत शाहू तथा प्रखंड महासचिव अजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. नवगठित समिति के पदाधिकारियों को गमछा और सदस्यता पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. घोषित पंचायत समिति में राजेश कुमार को पंचायत अध्यक्ष, मणिकांत को पंचायत महासचिव, रितेश कुमार को युवाध्यक्ष, सोनी कुमारी को महिला अध्यक्ष तथा शेख नईम को किसान अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर जन सुराज के सक्रिय सदस्य प्रदीप यादव ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती से ही जन सुराज के विजन को जमीन स्तर तक पहुंचाया जा सकता है. कार्यक्रम में रंजीत कुमार, रवि रंजन, अजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे. वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों, गांव की समस्याओं और भावी रणनीतियों पर चर्चा की और सबको सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है