Bhagalpur news जगदीशपुर में जाम, बस में पांच घंटे फंसे रहे स्कूली बच्चे
प्रशासनिक विफलताओं से भागलपुर-दुमका मार्ग पर लग रहा जाम अब क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत का रूप ले चुका है
प्रशासनिक विफलताओं से भागलपुर-दुमका मार्ग पर लग रहा जाम अब क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत का रूप ले चुका है. शुक्रवार को भी भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर इस कदर भीषण जाम रहा कि आम यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे पांच घंटे तक जाम में फंस कर भूख और प्यास से बिलबिलाते रहे. स्कूली बच्चे छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से निकले, तो मुख्य मार्ग पर आते ही जाम में फंस गये. शाम के सात बजे तक वह जाम में ही फंसे रहे. मूसलाधार बारिश और सड़क पर जाम थी. जो फंसे वह फंसे ही रह गये. सुबह से शुरू हुआ जाम देर रात तक लगा रहा. टुट्टा पुल से जगदीशपुर तक करीब सात किलोमीटर तक लगा रहा. लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दी. जाम में फंसे मासूम बच्चे भूखे-प्यासे बसों में बैठे व्याकुल होते रहे. इधर अभिभावक सड़क किनारे खड़े अपने बच्चों तक पहुंचने का रास्ता तलाशते रहे और बच्चों को लेकर चिंतित होते रहे. बारिश में सड़कों पर वाहनों का दबाव और ऊपर से ओवरलोड ट्रैक्टरों चालकों की मनमानी से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टिकानी रैक प्वाइंट से रोजाना निकलने वाले सीमेंट लदे ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से यह समस्या आम हो चुकी है. शुक्रवार को भी बलुआचक मखना के बीच कई ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े कर दिये गये, जिससे जाम की स्थिति विकराल हो गयी. बारिश में भीगते लोग, बच्चे, महिलाएं और मरीजों को लेकर परेशान रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई. शाम होते-होते जब धैर्य टूटने लगा, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया. पुलिस कर्मियों ने मशक्कत कर धीरे-धीरे वाहनों को निकालना शुरू किया. रात के आठ बजे तक आवागमन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका था. जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर जाम हटाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया, तब से जाम हटाने को लेकर कार्रवाई होती रही. ओवरलोड ट्रैक्टरों के बेतरतीब परिचालन पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
