Bhagalpur news जीवन में संतोष होना बहुत जरूरी है : आचार्य शुभम
खुटहरी काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य शुभम जी महाराज ने कहा संतोष ही मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा धन
कहलगांव खुटहरी काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस व कथा के अंतिम दिन वृंदावन धाम से पधारे आचार्य शुभम् रामानुज जी महाराज ने कहा कि संतोष ही मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा धन है. यदि कोई व्यक्ति पूरी जिंदगी धन संचित करता है और करते-करते उसकी उम्र गुजर जाती है. फिर भी यदि जीवन में उसको संतोष नहीं आया, तो सारा कर्म मिट्टी है. जीवन में संतोष होना बहुत जरूरी है. आचार्य ने सुदामा जी महाराज का सुंदर सा चरित्र श्रवण कराते हुए उपदेश दिया कि भगवान समदर्शी हैं सुदामा जी महाराज जैसे अकिंचन भक्त को अपनी शरण प्रदान करते हैं स्वीकार करते हैं. जब तक हमारे जीवन में संतोष रूपी धन नहीं आ जाता तब तक चाहे जितना हम धन कमा ले, हम इस संसार के सबसे बड़े गरीब कहलाते हैं. जिस दिन हमारे अंदर संतोष आ जायेगा कि प्रभु की कृपा से जो प्राप्त है वही पर्याप्त है. यह भावना जब आ जाए तो इस संसार के सबसे बड़े अमीर हम कहलायेेंगे. भगवान सर्व समर्थ हैं. उनके लीलाओं व उनके चरित्र पर हमें संशय नहीं करना चाहिए. कलयुग में जीव मुक्त होना चाहता है, तो भगवान का नाम ही एक ऐसा संसाधन है जिससे प्रभु को प्राप्त कर सकता है. गुरुपीठ पूजन के उपरांत श्री भागवत कथा जी को विश्राम दिया गया. मौके पर काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
राजद प्रत्याशी का पीरपैंती में भव्य स्वागत
राजद की ओर से पीरपैंती विधानसभा से पूर्व विधायक रामविलास पासवान को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार पीरपैंती पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने शेरमारी चौक पर अबीर गुलाल लगा पुष्प-मालाओं से अभिनंदन किया. उसके उपरांत उम्मीदवार ने बुढ़िया काली मंदिर में मत्था टेका व जीत का आशीर्वाद मांगा. राजद दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष रंजीत शाह ने इस बार आरपार की लड़ाई बतायी और दावा किया कि महागठबंधन की जीत होगी. इस दौरान राजद दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ,नगर अध्यक्ष जानिसार असलम, राजद नेता मो चांद अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
