Bhagalpur News. आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने के मामले की जांच शुरू
आउट ऑफ सिलेबस मामले की जांच शुरू.
By KALI KINKER MISHRA |
December 23, 2025 11:41 PM
– एक दिन पहले टीएनबी व बीएन कॉलेज में विद्यार्थियों ने किया था परीक्षा का बहिष्कार
...
टीएनबी व बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले सोमवार को स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर चार की प्रथम पाली की हिंदी परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस पूछे जाने पर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया था. दोनों केंद्र पर परीक्षा का बहिष्कार किया था. इस बाबत विवि के प्रभारी कुलपति के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गठित जांच कमेटी गोपनीय रूप से मामले की जांच कर रही है. एक से दो दिन के भीतर रिपोर्ट आ सकती है. विद्यार्थियों द्वारा आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने का आरोप सही है, या गलत. इसकी सत्यता की जांच की जा रही है. इसके लिए हिंदी के दो वरीय प्रोफेसरों को प्रश्न व सिलेबस भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. मामले को लेकर परीक्षा बोर्ड की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है. परीक्षा विभाग आगे की कार्रवाई का फैसला ले पायेगा. विवि के सूत्रों की मानें, तो प्रश्न पत्र बनाने के क्रम में अगर किसी स्तर से लापरवाही पायी जाती है तो उन शिक्षकों पर गाज गिरना तय है. कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि स्नातक की जगह पीजी स्तर का सवाल पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है