बिहार के इस शहर में बना इंटरनेशनल स्विमिंग पूल, टॉप क्लास लाइट्स के साथ ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
Bihar News: बिहार का पहला इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल अब पूरी तरह तैयार हो गया है. इसका निर्माण करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से हुआ. यह आधुनिक पूल बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में बनाया गया है और इसे इस महीने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत हैंडओवर किया जाएगा. पूल में 10 लेन हैं, जिससे एक साथ 10 तैराक प्रैक्टिस कर सकते हैं.
Bihar News: यह पूल सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में बना है और इसे खेलो इंडिया योजना के तहत विकसित किया गया. इस अत्याधुनिक तरणताल का निर्माण करीब 3 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से किया गया और इसे विश्वविद्यालय को सौंपने की प्रक्रिया इस महीने के अंत में पूरी की जाएगी. पूल की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है, यानी कुल 1250 वर्ग मीटर में फैला यह स्विमिंग पूल एक साथ 10 तैराकों को प्रैक्टिस की सुविधा प्रदान करेगा. यह पूल सिर्फ ट्रेनिंग सेंटर नहीं बनेगा, बल्कि भविष्य में यहां नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना भी बनाई गई है.
टॉप क्लास लाइटिंग की है व्यवस्था
स्वीमिंग पूल को पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया गया है. इसकी गहराई 3.5 से 6 फीट तक है और टाइल्स की अच्छे क्वालिटी के कारण पानी हमेशा साफ और पारदर्शी रहेगा. पूल के चारों ओर हाईटेक लाइटिंग सिस्टम लगाया गया है.
ये सुविधाएं हैं उपलब्ध
खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम और शावर रूम, तथा पानी को स्वच्छ रखने के लिए फिल्टर प्लांट भी लगाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर को दीवारों से घेरा गया है.
इन प्रोजेक्ट्स को भी मिली स्वीकृति
बिहार में खेलो इंडिया योजना के तहत चार बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए थे. इसमें भागलपुर को दो प्रोजेक्ट मिले—तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में मल्टी पर्पस इनडोर स्टेडियम और बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्विमिंग पूल. बचे हुए दो प्रोजेक्ट पटना यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, छपरा में हैं.
