Bhagalpur News: शिक्षकों की जानकारी 10 जून तक कार्यालय में जमा करने का निर्देश

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, पटना के निर्देश पर भागलपुर जिले में कार्यरत राजकीयकृत और परियोजना आधारित विद्यालयों के शिक्षकों का ऐच्छिक व पारस्परिक स्थानांतरण अब डिजिटल प्रणाली के तहत किया जाएगा. इसके लिए ई-शिक्षा पोर्टल को माध्यम बनाया गया है.

By SANJIV KUMAR | June 10, 2025 1:28 AM

संवाददाता, भागलपुर

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, पटना के निर्देश पर भागलपुर जिले में कार्यरत राजकीयकृत और परियोजना आधारित विद्यालयों के शिक्षकों का ऐच्छिक व पारस्परिक स्थानांतरण अब डिजिटल प्रणाली के तहत किया जाएगा. इसके लिए ई-शिक्षा पोर्टल को माध्यम बनाया गया है. प्रक्रिया की तैयारी के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रारूप में शिक्षकों की जानकारी संकलित कर 10 जून तक जिला कार्यालय में जमा करें. जमा की जाने वाली सूचना में शिक्षक का नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम और यूडाय कोड के साथ-साथ ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज शिक्षक आईडी, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, संपर्क नंबर तथा यदि कोई आरोप लंबित है तो उसकी जानकारी भी देनी होगी. यह पूरी प्रक्रिया राज्य सरकार की पारदर्शी और ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के तहत चलाई जा रही है ताकि शिक्षकों को उनकी सुविधा के अनुसार स्थानांतरण का लाभ मिल सके और शिक्षा व्यवस्था में भी स्थायित्व आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है