Bhagalpur News: टीएमबीयू में टूटी खिड़कियों और शीशे की मरम्मत करने का निर्देश

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे जवाहर लाल ने परीक्षा विभाग की टूटी खिड़कियाें और शीशे की मरम्मत कराने का निर्देश रजिस्ट्रार को दिया है.

By SANJIV KUMAR | June 7, 2025 11:04 PM

भागलपुर.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे जवाहर लाल ने परीक्षा विभाग की टूटी खिड़कियाें और शीशे की मरम्मत कराने का निर्देश रजिस्ट्रार को दिया है. मरम्मत हाेने तक विवि के इंजीनियराें का वेतन राेकने का भी निर्देश दिया है. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान बारिश हो रही थी. इसी क्रम में कुलपति ने देखा कि परीक्षा विभाग के कंप्यूटर रूम में खिड़कियों में शीशे नहीं थे. प्लास्टिक लगाकर पानी राेका जा रहा था. एडमिट कार्ड शाखा का भी यही हाल था. पूछने पर इंजीनियर ने कुलपति से कहा कि योजना के तहत शीशा लगाने का प्रस्ताव है. इस पर कुलपति ने नाराजगी जतायी. रजिस्ट्रार काे 24 घंटे में मरम्मत कराने और ऐसा नहीं होने पर सभी इंजीनियर का वेतन अगले आदेश तक रोक देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है