Bhagalpur News: लैलख-सबौर रेलखंड पर ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे रखने का निर्देश
गंगा के जल स्तर के बढ़ने व लैलख से सबौर के बीच बने रेल ब्रिज पर पानी के दबाव को देखते हुए भागलपुर रेलवे द्वारा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड को कम किया गया है.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गंगा के जल स्तर के बढ़ने व लैलख से सबौर के बीच बने रेल ब्रिज पर पानी के दबाव को देखते हुए भागलपुर रेलवे द्वारा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड को कम किया गया है. लैलख-सबौर रेलखंड के बीच ट्रेनों की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की गयी है. रेल ब्रिज पर पानी के दबाव को लेकर ऐसा किया गया है. यह अप व डाउन से आने वाली ट्रेनों को लेकर किया गया है. वहीं, कहलगांव डाउन लाइन के कहुआ रेल ब्रिज संख्या 130 के पास भी ट्रेनों की स्पीड 30 कर दी गयी है. भागलपुर के सीनियर पीडब्लूआइ संतोष कुमार ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने को लेकर ट्रेनों की स्पीड इन जगहों पर कम की गयी है. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है.उल्लेखनीय है कि जिले में आयी बाढ़ में रेल मार्ग ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा बना हुआ है. खासकर कहलगांव से भागलपुर व भागलपुर से अकबरनगर क्षेत्र में आयी बाढ़ को लेकर लोग परेशान हैं. इस एरिया में लोकल ट्रेन आने-जाने का एकमात्र साधन बना हुआ है.15 अगस्त को लेकर ट्रेन की सुरक्षा बढ़ी
15 अगस्त को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मंगलवार को आरपीएफ भागलपुर के इंस्पेक्टर एके गिरि के नेतृत्व में डॉग-स्कॉयड की टीम के साथ ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर चेकिंग किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
