bhagalpur news. हर वार्ड में चार-चार सफाई कर्मी अतिरिक्त तैनात करने का निर्देश

निगम द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बुधवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने की.

By ATUL KUMAR | July 3, 2025 2:01 AM

निगम द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बुधवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, टाउन प्लानर, स्वास्थ्य शाखा, जलकल शाखा, रौशनी शाखा, स्थापना शाखा, योजना शाखा, कर शाखा, आईटी सेल, लेखा शाखा आदि प्रभारियों से विकास संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. मेयर ने सभी वेंडिंग जोन का सौन्दर्यीकरण, पशुपालकों द्वारा नालों में बहाये जाने वाले गोबर के रोकथाम के लिए नीति निर्धारण करने व हर वार्ड में सफाई के लिए चार-चार सफाई कर्मी अतिरिक्त उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने यत्र-तत्र कूड़ा नहीं गिराने के लिए एक मुहिम चलाकर सभी सफाई वाहनों में बाजा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए निर्देश, खराब हाई मास्ट लाईट की मरम्मत, पानी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण की बात कही.

पेंडिंग पड़े फाइलों का निष्पादन करने का दिया निर्देश

बैठक में शाखाओं पेंडिंग पड़े फाइलों का निष्पादन, चौक-चौराहों पर स्थलों को चिह्नित कर मंजूर पेंटिंग से सौन्दर्यीकरण आदि के संबंध में ठोस क्रियान्वयन का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने सभी निर्णयों को गंभीरता से संज्ञान में लिया व आश्वासन दिया कि वह भागलपुर शहर के विकास संबंधित सभी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए अग्रसर है. उन्होंने सभी विषयों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शाखा प्रभारियों को निदेशित किया. बैठक में सशक्त स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, निकेश कुमार, पार्षद अशोक पटेल, पंकज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है