निगम द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बुधवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, टाउन प्लानर, स्वास्थ्य शाखा, जलकल शाखा, रौशनी शाखा, स्थापना शाखा, योजना शाखा, कर शाखा, आईटी सेल, लेखा शाखा आदि प्रभारियों से विकास संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. मेयर ने सभी वेंडिंग जोन का सौन्दर्यीकरण, पशुपालकों द्वारा नालों में बहाये जाने वाले गोबर के रोकथाम के लिए नीति निर्धारण करने व हर वार्ड में सफाई के लिए चार-चार सफाई कर्मी अतिरिक्त उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने यत्र-तत्र कूड़ा नहीं गिराने के लिए एक मुहिम चलाकर सभी सफाई वाहनों में बाजा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के साथ दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए निर्देश, खराब हाई मास्ट लाईट की मरम्मत, पानी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें