bhagalpur news. एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण व चुनाव को लेकर दिये निर्देश

एसएसपी हृदयकांत की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कानून-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, आगामी त्योहार व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 14, 2025 11:15 PM

एसएसपी हृदयकांत की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कानून-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण, आगामी त्योहार व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरती जाये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई हो. साथ ही अनुसंधान कार्य गुणवत्तापूर्ण व तेजी से हो. उन्होंने फरार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लंबित वारंट और कुर्की मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने को कहा. चेहल्लुम, विषहरी पूजा और जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर एसएसपी ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने पर विशेष जोर दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है