Bhagalpur news ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डेटा एंट्री करने का निर्देश

प्रखंड के स्कूलों में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों का नामांकन डेटा समय पर दर्ज नहीं किये जाने को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है.

By JITENDRA TOMAR | August 15, 2025 12:42 AM

प्रखंड के स्कूलों में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्रों का नामांकन डेटा समय पर दर्ज नहीं किये जाने को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. बीआरसी कर्मियों ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर सुलतानगंज के आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नया नामांकन प्रपत्र लेकर अविलंब बीआरसी कार्यालय आने का आदेश दिया गया है. जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है, उनमें प्रावि हेमरा, प्रावि तिलकपुर नवटोलिया, प्रावि यादव टोला मिरहट्टी, मवि उधाडीह, मवि कल्याणपुर कन्या, एनपीएस मंडल टोला सियाडीह, एनपीएस नारायणपुर और एनपीएस खानपुर माल शामिल हैं. सभी से नामांकन प्रपत्र लेकर पोर्टल पर छात्रों का डेटा पूर्ण करने को कहा गया है. इधर, मिड-डे मील (एमडीएम) योजना को लेकर एमडीएम आरपी भूपेश कुमार सिंहा ने निर्देश दिया है कि बाढ़ का पानी घटने के बाद भोजन व्यवस्था शुरू करने से एक दिन पहले सूचित किया जाए, ताकि एनजीओ द्वारा समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा सके.

राजस्व महाभियान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक

राजस्व विभाग के आदेशानुसार 16 अगस्त से 20 सितंबर तक सन्हौला प्रखंड के सभी पंचायतों में राजस्व महा अभियान शिविर की तैयारी को लेकर बुधवार को सीओ रजनीश चंद्र राय की अध्यक्षता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सिल्क प्रशिक्षण भवन में हुई. बैठक में बीडीओ शेखर सुमन, प्रमुख अनिल पासवान, राजस्व अधिकारी सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में सीओ रजनीश चंद्र राय ने जनप्रतिनिधि को महा राजस्व शिविर के बारे में विस्तार से बताया. जनप्रतिनिधियों केसवालों का जवाब व समस्याओं का निष्पादन की जानकारी दी. रोस्टर के अनुसार पंचायत में कैंप लगाने व कर्मी घर-घर जा कर जमाबंदी वितरण करेंगे, ताकि रैयत खुद अपने से जमाबंदी को देख कर उसमें त्रुटि को कैंप में सुधार करा सकेंगे. किसी तरह की त्रुटि, सुधार, नामांतरण या अन्य राजस्व समस्याओं का निबटारा शिविर में ही होगा. किसान अपनी ज़मीन से जुड़े सभी दस्तावेज़ भरकर शिविर में जमा करेंगे. इस अभियान में शिकायत का निबटारा उसी दिन किया जायेगा. सन्हौला प्रखंड में कुल 96829 पुराने जमाबंदी रैयत हैं. प्रखंड क्षेत्र में एक लाख 24 हजार जमाबंदी फार्म का वितरण करना है. बैठक में विजय मंडल, मुन्ना मंडल, निरंजन पासवान, अभिनव सिंह, नन्द कुमार पंडित, मो बदरुद्दीन, गौतम चौधरी सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है