bhagalpur news. किशोरावस्था में होने वाली मानसिक व शारीरिक समस्याओं की दी जानकारी

विश्व स्वास्थ्य दिवस यानी सात अप्रैल तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर की ओर से हेल्थ वीक का आयोजन किया जा रहा है

By ATUL KUMAR | April 5, 2025 1:21 AM

भागलपुर

विश्व स्वास्थ्य दिवस यानी सात अप्रैल तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर की ओर से हेल्थ वीक का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को बीएन कॉलेज में अर्बन हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान आइएमए के चिकित्सकों ने छात्रों को किशोरावस्था की समस्या व इसके निदान की जानकारी दी. वहीं हार्ट अटैक के दौरान जीवनरक्षक सीपीआर जैसे प्राथमिक उपचार के उपाय बताये गये. कार्यक्रम में 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रश्नोत्तरी एवं संवाद सत्र में छात्रों ने डॉक्टरों से कई सवाल पूछे. वक्ताओं में डॉ मणि भूषण, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रोमा यादव, डॉ पंकज मनस्वी, डॉ प्रभाती केशरी ने किशोरावस्था में मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक चुनौतियों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, आइएमए अध्यक्ष डॉ सोमेन कुमार चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, स्वास्थ्य सप्ताह अध्यक्ष डॉ बीके जायसवाल, सचिव डॉ आशुतोष कुमार समेत आइएमए के अन्य सदस्य थे.

हेल्दी बेबी शो आज

स्वास्थ्य सप्ताह को लेकर शनिवार को हेल्दी बेबी शो का आयोजन आइएमए भवन में होगा. इसमें शिशुओं के संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण और विकास से संबंधित जागरूकता को बढ़ावा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है