Bhagalpur News: शिविर में दी गयी एसबीआइ की लाभकारी योजनाओं की जानकारी

एसबीआइ मधुसूदनपुर शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बुधवार को नूरपुर पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन किया गया

By SANJIV KUMAR | August 14, 2025 1:38 AM

नाथनगरः

एसबीआइ मधुसूदनपुर शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बुधवार को नूरपुर पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गयी. एसबीआइ रीजनल ऑफिस, भागलपुर के सहायक महाप्रबंधक कन्हैया ने बताया कि यह भारत सरकार का राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को न्यूनतम प्रीमियम पर जीवन एवं दुर्घटना सुरक्षा देने वाली योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहिए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी धीरज तांती को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मधुसूदनपुर के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, रीजनल कार्यालय के एफआई मैनेजर संजय कुमार झा, उप प्रबंधक पंकज कुमार, सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक, बैंक ग्राहक, पेंशनर एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है