Bhagalpur News. जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हुई नवविवाहिता की इलाज के क्रम में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप.
– पोस्टमार्टम हाउस में मायके वालों और ससुराल वालों के बीच हुई तू तू मैं मैं
बाथ थाना क्षेत्र के दिग्धी गांव में जहर खाने से गंभीर हुई राजाराम तांती की नवविवाहिता पत्नी राधिका कुमारी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है. मृतका के पिता अमरपुर थाना क्षेत्र के कुसुमपुर निवासी अजय तांती ने पुलिस बयान में राधिका के पति राजाराम कुमार, सांस पुष्पा देवी, देवर शिवम कुमार, शशि तांती, ननद वीणा देवी और गोतनी पर जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान मायके और ससुराल वाले दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और दोनों के बीच जम कर बहस हुई.अजय तांती ने बताया कि 19 अप्रैल को राधिका की शादी राजाराम से हुई थी. शादी में उपहार भी दिया गया था. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक था लेकिन पिछले दो माह से उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी पुत्री को हमेशा घर से भगा दिया जाता था.आग से जला कर मारने का भी प्रयास किया गया. उसके साथ रोजाना मारपीट की जाने लगी.
चूहा मारने वाली दवाई दे कर जान लेने का आरोप
पिता ने बताया कि सात जनवरी को राधिका के पति ने उसकी खूब पिटाई की और घर से फरार हो गया. 12 जनवरी को उसकी पुत्री को दाल में चूहा मारने की दवाई दे कर पिला दिया गया. राधिका की सास ने ही उसे अमरपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना मायके वालों को दी. अजय तांती का कहना है कि वे लोग जब अमरपुर अस्पताल पहुंचे तो राधिका कुमारी के ससुराल के लोग कुछ नहीं बताये और वहां से भाग गये. फिर वे लोग बेहतर इलाज कराने के लिए राधिका को लेकर जेएलएनएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में 15 जनवरी की शाम उसे मृत घोषित कर दिया गया.
समझाने की कोशिश गयी थी नाकाम
अजय तांती समेत अन्य परिजनों ने बताया कि अक्सर मारपीट और प्रताड़ित किये जाने की सूचना राधिका मोबाइल से उनलोगों को देती थी. इसके बाद वे लोग उसके ससुराल जा कर पति, सास और अन्य लोगों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन इसके बाद राधिका का मोबाइल ही छीन लिया गया और उसे किसी से बात नहीं करने दिया जाता था.सास ने कहा
सास पुष्पा देवी ने कहा कि राधिका मायके में ही थी. राधिका को ससुराल में प्रताड़ित नहीं किया जाता था. उसके साथ क्या हुआ, उनलोगों को कुछ नहीं पता. मेरा पुत्र राजाराम अभी गुजरात कमाने गया है, घटना की सूचना मिलने के बाद वह भागलपुर के लिए रवाना हो चुका है. मायके के परिजन बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
