bhagalpur news.मोबाइल हैक कर खाते से 24,000 रु की अवैध निकासी

साइबर ठगों ने मोजाहिदपुर मोहमदाबाद स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर निवासी धर्मवीर साह के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने कुल पांच किस्तों में 24,000 रुपये की निकासी कर ली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 11, 2025 1:47 AM

साइबर ठगों ने मोजाहिदपुर मोहमदाबाद स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर निवासी धर्मवीर साह के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने कुल पांच किस्तों में 24,000 रुपये की निकासी कर ली है. धर्मवीर साह ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस से की है. धर्मवीर साह ने बताया है कि उसने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी ने उसे फोन किया. फिर से भी उसके खाते से रहस्यमय तरीके से रकम गायब होने लगे. जब तक वे संभल पाते तब तक उसके खाते से 24 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी थी. उन्होंने जब अपना खाता चेक किया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में सबसे पहले दो रुपये क्रेडिट भी किया गया था और इसके बाद उनके खाते से पांच चरण में कुल 24,000 की निकासी की गयी. धर्मवीर साह ने पुलिस को बताया है कि उसे आशंका है कि उसके मोबाइल को हैक कर उसके साथ फ्रॉड किया गया है. साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है