Bhagalpur news आप धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा : नीलमणि देवी
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन प्रेम मूर्ति नीलमणि देवी जी ने कहा कि यदि आप धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा.
सन्हौला सनोखर बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन धाम से पधारी प्रेम मूर्ति नीलमणि देवी जी ने अमृत कथा का भक्तों ने रसपान किया. आज कथा में धुंधकारी की कथा का विस्तार से वर्णन करने देवी जी ने कहा कि यदि आप धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा. मनुष्य को अपने जीवन में सदाचार का पालन करना चाहिए.
मनुष्य का यह जीवन हरि के संकीर्तन मात्र से धन्य हो जाता है. जो ईश्वर का सुमिरन करता है उसे 84 लाख योनियों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है. कलयुग में हरि का नाम ही जीवन को धन्य बनाता है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में समभाव में रहना चाहिए. सभी श्रोताओं ने भाव विभोर होकर कथा का आनंद लिया व सुंदर झांकी का दृश्य देख झूम उठे. उन्होंने कहा कि भगवान को भक्त अति प्रिय है. भक्तों का ही उद्धार करने के लिए भगवान बार-बार पृथ्वी पर अवतार लेते हैं व सभी भक्तों का उद्धार करते हैं. जब सौ जन्मों का भाग्य उदय होता है तब श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है.श्री श्याम जयंती महोत्सव का समापन
कहलगांव नगर पंचायत के मारवाड़ी टोला स्थित पंचदेव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम जयंती महोत्सव के दूसरे दिन पंडित विकास शर्मा ने विधि-विधान से श्याम ज्योति पाठ, पूर्णाहुति सहित अन्य धार्मिक कार्य संपन्न करवाया . पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में राजेश संथालिया, बासुकी संथालिया, मनोज संथालिया, संदीप रूंगटा, केशव जोशी सहित श्री श्याम बाल मंडल सेवा ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने अपने हाथों से अतिथियों को प्रसाद वितरण किया. समाजसेवी संदीप रूंगटा ने कहा कि हारे का सहारा नाम से विख्यात खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव अत्यधिक शुभ दिन है. आज से पूरे वर्ष के सभी मंगल कार्य की शुरुआत की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
