bhagalpur news. जांच टीम के पहुंचने पर गायब रहे अधिकारी, तो बंद होगा वेतन
भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को समीक्षा भवन में निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवन की स्थिति की समीक्षा की
भागलपुर भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को समीक्षा भवन में निर्माणाधीन सभी पंचायत सरकार भवन की स्थिति की समीक्षा की. दरअसल, गत गुरुवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की जांच करने के लिए भेजा गया था. बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित पंचायत भवन की वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जांच स्थल पर संबंधित अभियंता या पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने की पदाधिकारियों के फीडबैक पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब से जांच के एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग को सूचित कर दिया जायेगा. यदि जांच के दौरान संबंधित विभाग के प्रखंड स्तरीय अभियंता या पदाधिकारी जांच स्थल पर उपस्थित नहीं पाया जाता हैं, तो उनका वेतन बंद किया जायेगा. साथ ही जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारी का अपने क्षेत्रीय पदाधिकारी पर नियंत्रण नहीं रखने के लिए भी वेतन बंद किया जायेगा. उन्होंने उप विकास आयुक्त व सभी अपर समाहर्ता को अपने-अपने आवंटित विभाग के पदाधिकारी के कार्य की समीक्षा पूर्व में कर लेने के लिए निर्देशित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण व संबंधित पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
