Bhagalpur news माता-पिता के डांट से आहत बीए के छात्र की आत्महत्या

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र कमलाकुंड गांव के दिवाकर यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (22) ने बीती रात गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

By JITENDRA TOMAR | June 18, 2025 12:18 AM

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र कमलाकुंड गांव के दिवाकर यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (22) ने बीती रात गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. प्रिंस भागलपुर में रह कर स्नातक (बीए) की पढ़ाई कर रहा था और वह सोमवार की शाम वह घर आया था. प्रिंस के माता-पिता ने उसे बार-बार घर आने से मना करते थे. भागलपुर में ही रह कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात कहते थे. इसी को लेकर घर में कुछ कहासुनी हुई थी. प्रिंस ने अपनी मां पूनम देवी से कुछ रुपये भी मांगे थे. जब उसे रुपये नहीं मिले, तो वह मानसिक रूप से काफी आहत हुआ. सोमवार की रात प्रिंस ने अपने कमरे में रस्सी का फंदा बना कर गले में डाल आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह जब परिजन उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटका है. घर में कोहराम मच गया.

बिना पुलिस को सूचना दिये हो रहा था अंतिम संस्कार

घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये शव को अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट ले जा रहे थे. इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी. इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस जांच में जुटी, मां-बाप के डांट को मान रही कारण

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, जिसमें माता-पिता की डांट से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया है. पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. प्रिंस की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बहन विभा कुमारी और छोटा भाई सुमित कुमार बुरी तरह टूट चुके हैं. सुमित ने बताया कि प्रिंस हमारे घर का सबसे बड़ा बेटा था, हम सभी उसे बेहद प्यार करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है