bhagalpur news. जूलॉजी विभाग में दिखा नारंगी कस्तुर पक्षी
टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग परिसर में पहली बार सुंदर प्रवासी पक्षी नारंगी कस्तुर दिखाई देने से शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है
टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग परिसर में पहली बार सुंदर प्रवासी पक्षी नारंगी कस्तुर दिखाई देने से शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. इस पक्षी का अवलोकन विभाग के प्रोफेसर एवं पक्षी विशेषज्ञ डाॅ डीएन चौधरी तथा उनके शोधार्थी जय कुमार जय ने दर्ज किया. सर्दियों में उत्तर भारत व नेपाल से दक्षिण एवं मध्य भारत की ओर प्रवास करता है. अब यह नारंगी कस्तूरा प्रवास पूरा कर मार्च के बाद अपने प्रजनन स्थल की ओर लौट जाता है. विशेषज्ञ ने कहा कि विभाग का हरा भरा और शांत वातावरण प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल बनता जा रहा है. इसी क्रम में टाइगा फ्लायकैचर तथा लांग टेल्ड श्राइक नामक दो अन्य प्रवासी पक्षी भी परिसर में देखे गये हैं. वहीं, विभाग परिसर में पहले से ग्रे हार्नबिल, किंगफिशर, वुडपेकर, ओरीयोल, पेराकीट सहित कई स्थानीय प्रजातियां पायी जाती हैं. निरंतर बढ़ती प्रजातियां परिसर की पर्यावरणीय गुणवत्ता का सकारात्मक संकेत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
