bhagalpur news. भागलपुर केंद्रीय कारा में डीएम ने लगाया बंदी दरबार

मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | December 11, 2025 1:34 AM

मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मानवाधिकार संरक्षण से जुड़ी अहम जानकारी दी गयी. बंदियों की समस्याओं को सुनने के लिए बंदी दरबार लगाया गया. जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अपर समाहर्ता (राजस्व), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित विधिक सेवा से जुड़े अधिवक्ता कार्यक्रम में मौजूद थे. अधिकारियों ने मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और पूरे कारा परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को नोट किया और बंदी दरबार की औपचारिक कार्रवाई संपादित की. उन्होंने कारा प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था और सुधारात्मक कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही बंदियों के हित में चल रहे कौशल व पुनर्वास कार्यक्रमों की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में बंदियों द्वारा तैयार मंजूषा पेंटिंग और काष्ठ-हस्तशिल्प आगंतुक अधिकारियों को स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है