Bhagalpur News: भीषण गर्मी में इलाज के दौरान परेशान रहे सैकड़ों मरीज व परिजन

मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By SANJIV KUMAR | May 13, 2025 1:40 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीषण गर्मी में इलाज कराने आये मरीज काफी परेशान हुए.सबसे अधिक समस्या कतार में घंटों खड़े रहकर पर्ची कटवाने में हुई. मरीजों को डॉक्टर चेंबर, पैथोलॉजी जांच, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने व दवा काउंटर पर भी मरीजों की लंबी कतार लगी रही. कतार को व्यवस्थित करने के लिए सुरक्षा गार्ड व प्रबंधन टीम लगी रही.

मायागंज अस्पताल के ओपीडी की दो पालियों में 1959 मरीजों का इलाज हुआ. इनमें पुरुष मरीजों की संख्या 1106 व महिला मरीजों की संख्या 853 रही. मरीजों के साथ एक या दो परिजन भी आये थे. ऐसे में ओपीडी भवन में खचाखच भीड़ रही. कई मरीज व उनके परिजन जमीन पर लेटे नजर आये. रानीतालाब से इलाज कराने आये मरीज के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि उनकी मां के दोनों पैर में काफी दर्द है. लेकिन भीड़ अधिक रहने से यहां बैठने की भी जगह नहीं बची है. ओपीडी हॉल में एक भी एसी नहीं लगा है. भीड़ के कारण पंखे कम पड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है