bhagalpur news. चुनाव में होटल-रेस्टोरेंट का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ गया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जहां बाजार के कई सेक्टर पर साइड इफैक्ट दिख रहा है. इसके विपरीत होटल-रेस्टोरेंट का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 6, 2025 11:10 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जहां बाजार के कई सेक्टर पर साइड इफैक्ट दिख रहा है. इसके विपरीत होटल-रेस्टोरेंट का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ गया है. भागलपुर के बड़े होटल कारोबारी नितेश संथालिया की मानें तो सामान्य दिनों में पूरे शहर के होटल में दो से तीन करोड़ का कारोबार होता है, जबकि लगन में यही 20 करोड़ से अधिक तक पहुंच जाता है. अभी अधिकतर होटल के कमरे बुक हैं. हालांकि लगन की तरह सेमिनार हॉल व अन्य चीजों का कारोबार नहीं बढ़ा है. ऐसे में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार रोजाना हो रहा है. वहीं दूसरे होटल कारोबारी दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही भागलपुर में छोटे बजट वाले होटल, यानी साधारण लॉज की इन दिनों सबसे ज़्यादा डिमांड में है. सिल्क सिटी में देश के विभिन्न क्षेत्र के नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है. कई केंद्रीय नेता कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है. पूर्वी बिहार में चुनावी गतिविधि की निगरानी भागलपुर में रहकर कर रहे हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं की आमद की वजह से पिछले कुछ सप्ताह में होटलों में कमरों की बुकिंग 30 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. होटल कारोबारियों ने बताया कि दशहरे के बाद से ही होटल लगभग फुल हो गये. दूसरे जिलों से पार्टी कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने पहुंच रहे हैं. कुछ नेताओं ने तो अपने समर्थकों के साथ कई कमरे बुक करवाये हैं. इस कारण सामान्य ग्राहक अब धर्मशाला व लॉज में शरण लेने को विवश हैं. निकटवर्ती प्रदेश झारखंड अंतर्गत गोड्डा, साहेबगंज के लोग धर्मशाला में कमरा लेकर ठहर रहे हैं. होटल के समीप चाय दुकानों व भोजनालयों में भी भीड़ लग रही है. रेस्टोरेंट मेट्रो मिर्ची 2.0 के संचालक बंटी शर्मा ने बताया कि जिस तरह ऑफ सीजन चल रहा था, चुनाव आने पर कारोबार में तेजी आयी है. अभी लगन आना बाकी है. विभिन्न व्यंजन की बुकिंग बढ़ गयी है. कई नेता अपने आवास पर भोजन तैयार कर मंगवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है