Bhagalpur News: समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन
समान वेतन की मांग को लेकर होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन
संवाददाता, भागलपुर
समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर बुधवार को गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवान सड़क पर उतर आए. जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग गेट से विरोध जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. जुलूस मनाली चौक, तिलकामांझी चौक, सैंडिस कंपाउंड होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान शामिल हुए. इस दौरान सभी जवानाें ने “हमारी मांगें पूरी करो”, “समान वेतन दो”, “सरकार होश में आओ” का नारा लगाया. विरोध कर रहे जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि वे चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन हर मोर्चे पर तैनात रहते हैं. बावजूद होमगार्ड जवानों को न्यूनतम वेतन और सुविधा से वंचित रखा जाता है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड मैदान में बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है. यदि सरकार अब भी चुप रही तो जवान मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं विभाग प्रसाद झा सचिन ने कहा था कि सरकार हर मौके पर होमगार्ड का इस्तेमाल करती है, लेकिन हक-हकूक देने में टालमटोल करती है. यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं होगा. मौके पर काफी संख्या में होमगार्ड जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
