bhagalpur news. होमगार्ड जवानों की जनसेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका : डीआइजी
होमगार्ड जवान केवल सुरक्षा व्यवस्था तक सीमित नहीं रहते. ये आपदा प्रबंधन, सामाजिक कार्यों और जनसेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले की 131 महिला होमगार्ड जवानों का हुआ पारण परेड
होमगार्ड जवान केवल सुरक्षा व्यवस्था तक सीमित नहीं रहते. ये आपदा प्रबंधन, सामाजिक कार्यों और जनसेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. गृहरक्षा वाहिनी में उनका योगदान संगठन को और सशक्त बना रहा है. उक्त बातें होमगार्ड के महासमादेष्टा सह डीआइजी मनोज कुमार नट ने कही. मौका था होमगार्ड जवानों के पारण परेड का. गुरुवार को एसएस बालिका इंटर उच्च विद्यालय परिसर में बिहार गृहरक्षा वाहिनी की महिला बुनियादी प्रशिक्षुओं का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर 131 महिला होमगार्ड जवानों का पासिंग आउट परेड सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परेड की सलामी बिहार गृहरक्षा वाहिनी के उप महासमादेष्टा (डीआइजी) मनोज कुमार नट, डिवीजनल कमांडेंट सह जिला समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर और भागलपुर के जिला समादेष्टा संजय कुमार ने संयुक्त रूप से ली. समारोह को संबोधित करते हुए डीआइजी ने प्रशिक्षित महिला जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब सभी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो चुकी हैं. जहां भी उनकी तैनाती होगी, वहां वे ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. डीआइजी ने सभी जवानों से अनुशासन, सेवा भावना और टीमवर्क को जीवन भर बनाये रखने की अपील की.इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एसएस बालिका इंटर उच्च विद्यालय परिसर में महिला होमगार्ड जवानों को 120 दिनों तक गहन प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मुजफ्फरपुर और सहरसा जिले की कुल 131 महिला जवानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शारीरिक दक्षता, ड्रिल, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार और सामाजिक दायित्वों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्रदान की गयी.
पारण परेड समारोह में महिला जवानों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. परिजन अपनी बेटियों और परिवार की महिलाओं को वर्दी में परेड करते देख गदगद थे. इस अवसर पर गृह रक्षा वाहिनी के उपेन्द्र पासवान, चंदन कुमार, धनंजय कुमार, स्नेहलता कुमारी अन्य वरीय अधिकारी, प्रशिक्षक एवं कर्मी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
