bhagalpur news. एनएच पर नवगछिया से गेड़ाबाड़ी तक जबरन लगाया जाता है होर्डिंग्स, अब हटेगा

एनएच से हटेगा होर्डिंग्स.

By KALI KINKER MISHRA | September 8, 2025 11:19 PM

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भागलपुर, कटिहार व पूर्णिया डीएम को लिखा पत्रएनएच-31 किनारे होर्डिंग भी रंगदारी के तहत लगाये जाते हैं. एनएच प्रशासन हटाने की कोशिश करता है, तो होर्डिंग लगानेवाले लोग दबंगई करते हैं. स्थिति यह है कि भागलपुर जिले के नवगछिया से कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी तक जगह-जगह मनमाने तरीके से होर्डिंग लगा दिये गये हैं. इससे वाहनों की दुर्घटना का खतरा बना रहता है. तेज हवा में सड़क पर होर्डिंग के गिरने की आशंका बनी रहती है.

अब ऐसे अवैध तरीके से लगाये गये होर्डिंग हटाये जायेंगे. इस संबंध में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अभिषेक ने भागलपुर, कटिहार व पूर्णिया डीएम को पत्र लिखा है. एनएचडीपी थ्री के तहत डीबीएफओटी (वार्षिकी) पर निर्मित एनएच-31 के खगड़िया-पूर्णिया खंड पर किमी 270 वें किमी से 410 वें किमी तक दो लेन की सड़क है. खगड़िया से पूर्णिया तक का रखरखाव एनएचएआइ द्वारा मेसर्स केपीएचपीएल के माध्यम से नियमित रूप से की जा रही है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा है कि स्थानीय लोगों की आक्रामकता के कारण अनधिकृत होर्डिंग्स को हटाने के सारे प्रयास विफल हो गये हैं. राजमार्ग के किनारे लगाये गये अनधिकृत होर्डिंग्स वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर संभावित खतरा है. इन्हें हटाना बेहद जरूरी है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने होर्डिंग्स हटाने में सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित व्यक्ति को निर्देश देने का अनुरोध डीएम से किया है. उन्होंने भागलपुर, कटिहार व पूर्णिया के एसडीएम, डीटीओ को भी पत्र लिखा है.

पॉलिटिकल रैली, जुलूस से पहले भर जाता है होर्डिंग

जब-जब किसी राजनीतिक पार्टियों की रैली, जुलूस, सम्मेलन, सभा आदि कहीं आयोजित होते हैं, तब सड़क किनारे जबरन होर्डिंग्स लगा देते है. इस बात से उन्हें कोई मतलब नहीं होता है कि आमलोगों को इससे क्या खतरा हो सकता है.

जगह चिह्नित, जहां से हटना है होर्डिंग

नवगछिया, नवगछिया जीरोमाइल, नवगछिया बस स्टैंड, नवगछिया थाना क्षेत्र में मकंदपुर, रंगरा थाना क्षेत्र में मकंदपुर, रंगरा थाना क्षेत्र में भवानीपुर, कुरसेला थाना क्षेत्र में कुरसेला, कोढ़ा थाना क्षेत्र में फुलवरिया व गेड़ाबाड़ी. इन जगहों पर लगे होर्डिंग्स की तस्वीर भी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तीनों जिलों के डीएम को उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है