Bhagalpur news एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

एनटीपीसी कहलगांव में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है

By JITENDRA TOMAR | September 15, 2025 11:39 PM

राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार व उसके प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एनटीपीसी कहलगांव में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे कार्यालय कार्यों में प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास किया जायेगा. 15 सितंबर को प्रशासनिक भवन स्थित चाणक्य सभागार में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने किया. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलायी. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता की भाषा है. कार्यालय कार्यों में इसके अधिकाधिक प्रयोग से न केवल हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि राजभाषा नीति के उद्देश्यों की भी पूर्ति होगी. सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वह अपने कार्यालय कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करेंगे तथा राजभाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देंगे. उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और राजभाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान दें. कर्मचारियों में राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने राजभाषा नियम, अधिनियम, संवैधानिक प्रावधान, आठवीं अनुसूची, वर्तनी आदि विषयों पर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में हिंदी एवं गैर-हिंदी दोनों वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया. उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

एक्सप्रेस ट्रेन की हवा के दबाव से महिला घायल

कटिहार–बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पानी टंकी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही एक अधेड़ महिला अज्ञात एक्सप्रेस ट्रेन की तेज रफ्तार से गुजरने पर उसके हवा के दबाव से असंतुलित होकर गिर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव के मनोज कुमार चौधरी की पत्नी संगीता देवी (60) के रूप में की गयी है. घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ, जीआरपी के जवानों और स्थानीय लोगों ने मिलकर महिला को उठाया और इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. स्टेशन परिसर पर मौजूद अनुमंडल अस्पताल की एंबुलेंस टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद संगीता देवी को अस्पताल पहुुचाया, जहां डाक्टरों ने समुचित इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है