Bhagalpur News: मायागंज अस्पताल के एजेंसी के खिलाफ पटना में हुई सुनवाई

गया निवासी ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत एजेंसी पीओसीटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

By SANJIV KUMAR | August 12, 2025 1:12 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

गया निवासी ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत एजेंसी पीओसीटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. स्वास्थ्य विभाग के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया था. इसे लेकर पटना में सुनवाई हुई. अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि सुनवाई के क्रम में जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए समय मांगा गया. जांच मेडिसिन विभाग के एचओडी डाॅ राजकमल चौधरी और सर्जरी के एचओडी डाॅ सीएम सिन्हा कर रहे है. वहीं, एक जांच की जिम्मेदारी पैथोलॉजी विभाग के एचओडी डाॅ सत्येंद्र कुमार की है. दोनों जांच की रिपोर्ट मिल गयी है. अब रिपोर्ट लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है