Bhagalpur News: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर बना एनक्वास चयनित सूबे का पहला सरकारी अस्पताल

केंद्रीय असेसमेंट टीम ने लिया था संसाधनों का जायजा

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 12:04 AM

– केंद्रीय असेसमेंट टीम ने लिया था संसाधनों का जायजा- बिहार के सिर्फ दो अस्पताल को मिला है यह प्रमाणपत्र, दूसरा पूर्णिया का रानीपतरा पीएचसी है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नेशनल असेसमेंट किया गया था, इसमें यह खरा उतरा और राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिला. अब यह जिले का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है जिसे एनक्वास का राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिला है. जायजा लेने वालों में केंद्रीय असेसमेंट टीम में त्रिपुरा के डॉ अलख दास व हजारीबाग झारखंड के माे शाहनवाज शामिल थे. असेसमेंट में शामिल जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ प्रशांत के अनुसार सात बिंदुओं पर केंद्रीय टीम ने अस्पताल परिसर में संसाधनों का जायजा लिया था.

सीएस डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्सेज सेंटर द्वारा पत्र में बताया गया कि बिहार के सिर्फ दो ही उप स्वास्थ्य केंद्र को इस साल राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिला है. जिसमें पूर्णिया जिला अंतर्गत पीएचसी रानीपतरा भी शामिल है. तीन साल के लिए यह प्रमाण पत्र मिला है. अब तक 21 अस्पताल का स्टेट असेसमेंट हो चुका है. जिले में पहली बार किसी अस्पताल का नेशनल असेसमेंट हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है