bhagalpur news. दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर के बाद विक्रमशिला सेतु पर दिन भर प्रभावित रहा यातायात

विक्रमशिला सेतु पर पोल संख्या 106 के पास दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर के बाद दिन भर यातायात प्रभावित रहा

By ATUL KUMAR | March 26, 2025 1:49 AM

भागलपुर. विक्रमशिला सेतु पर पोल संख्या 106 के पास दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर के बाद दिन भर यातायात प्रभावित रहा. वहीं घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने का कार्य शुरू करवाया और सेतु पर वन-वे ट्रैफिक शुरू करवाया. दोपहर एक बजे तक क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया गया. दुर्घटना के कारण जाह्नवी चौक से सबौर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिसके कारण सेतु पर रह रहकर दिन भर यातायात प्रभावित होता रहा. शाम के समय में भी सेतु पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. कुछ समय के लिए ऐसा हुआ कि बड़ी संख्या में दो पहिया चालक अपने वाहनों को फुटपाथ हो कर जाने लगे, जिससे फुटपाथ पर भी जाम लग गया था. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना के कारण सेतु पर वन-वे परिचालन शुरू किया गया था, अब सेतु पर परिचालन सामान्य है.

मोजाहिदपुर थाना के पास बस खराब होने से उल्टा पुल था जाम

मोजाहिदपुर थाने के पास एक यात्री बस के खराब हो जाने के बाद उल्टा पुल पर लोगों को दो घंटे तक जाम का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों को उल्टा पुल पार करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा था. जाम को देखते हुए बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने अपने मार्ग को परिवर्तित कर लिया, तो बड़ी संख्या में लोग तेज धूप में जाम से जूझते रहे. बस को सड़क से हटाने के बाद भी उल्टा पुल पर वाहनों को देर शाम तक रैंगते देखा गया. शहर के ततारपुर, कटहलबाड़ी, स्टेशन चौक आदि जगहों पर रोज की तरह लोगों को दिन में कई बार जाम का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है