bhagalpur news. प्रदीप स्टोर व अंगूरी स्टोर में जीएसटी टीम की छापेमारी, पटाखा कारोबारियों में हड़कंप

जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार को दो पटाखा प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. दाेपहर शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 8, 2025 10:23 PM

जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार को दो पटाखा प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. दाेपहर शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही. इससे शहर के पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया. पिस्ता मोड़ स्थित प्रदीप स्टोर व अंगूरी स्टोर में छापेमारी चल रही है. दीपावली नजदीक है. लेकिन रिहायशी क्षेत्र से ज्वलनशील व खतरनाक पटाखे की दुकान को हटाने का निर्देश मिला है. इससे कई पटाखे कारोबारियों ने अपना प्रतिष्ठान पिस्ता, लोदीपुर बाइपास आदि खुले क्षेत्र में स्थानांतरित कर लिया है. हालांकि मुख्य बाजार में कई दुकानदार इस बात को दबी जुबान से मान रहे हैं कि अब भी लोहापट्टी से जुड़े मुख्य बाजार व मोहल्ले में पटाखों का संग्रह किया गया है. चोरी-छिपे कारोबार जारी है. विभाग के पदाधिकारी की मानें तो छापेमारी में कई गैरकानूनी चीजें दिखी हैं और नियम का उल्लंघन हुआ है. ऐसे में सील करने की भी नौबत आ सकती है. जीएसटी विभाग की संयुक्त कर आयुक्त मिनी ने बताया कि टीम की ओर से दो प्रतिष्ठान में विभागीय जांच चल रही है. जांच जारी रहने तक किसी तरह का आरोप तय करना सही नहीं रहेगा. लेकिन जिस तरीके से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, उसमें सील करने की भी नौबत आ सकती है. ऐसे में कारोबारियों को सजग रहकर सरकार के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है