Bhagalpur News: भागवत कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा
प्रखंड के कोला नारायणपुर व अंगारी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
– कोला नारायणपुर व अंगारी में श्रीमद्भागवत कथा का शुरू
प्रतिनिधि, जगदीशपुर
प्रखंड के कोला नारायणपुर व अंगारी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कोलानारायणपुर गांव के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में शनिवार से आयोजित भागवत कथा को लेकर सबौर बाबूपुर स्थित पवित्र गंगा नदी घाट से कलश भरकर शोभायात्रा शुरू की गयी. इस दौरान महिलाएं व युवतियां कलश लेकर 25 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कथा स्थल कोला नारायणपुर पहुंची. शोभायात्रा का उद्घाटन संजय यादव ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया. कोलानारायणपुर में हो रहे भागवत कथा के कथावाचक वृंदावन से पहुंचे आशीष जी महाराज हैं. ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पिछले आठ वर्षों से निरंतर भागवत कथा का आयोजन हो रहा है.भागवत कथा के वाचक हैं केशवाचार्य जी महाराज
अंगारी में हो रहे भागवत कथा के कथावाचक बालक स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज हैं. यहां आयोजित भागवत कथा के लिए कलश शोभायात्रा देशरीनाथ महादेव मंदिर से जल भरकर कथास्थल अंगारी गांव पहुंची. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अलग अलग जगहों पर आयोजित कलश शोभायात्रा के दौरान पूर्व मुखिया गोपीनाथ मंडल, घनश्याम मंडल, दयानंद यादव, अनारसी तांती, मिथुन यादव, लड्डू यादव, मनोज झा, बुलबुल यादव, आनंदी सिंह, बीरबल मंडल, विपीन झा सहित बड़ी संख्या महिला, पुरुष, युवक, युवतियां शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
