bhagalpur news. पूर्व में दर्ज मामलाें की वजह से बढ़ सकती है विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें

बरारी थाना में विधायक गोपाल मंडल सहित उनके सहयोगियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामले में परेशानी बढ़ सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:31 AM

भागलपुर

बरारी थाना में विधायक गोपाल मंडल सहित उनके सहयोगियों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामले में परेशानी बढ़ सकती है. विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध पूर्व से भागलपुर सहित नवगछिया व अन्य जिलों में दर्ज आपराधिक मामलों की वजह से विधायक को जमानत मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा कहना है कि कुछ कानून के जानकारों का. हालांकि उनके विरुद्ध बरारी थाना में दर्ज प्राथमिकी में साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

बरारी थाना में 25 फरवरी को शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मामले में पुलिस ने अपनी ओर से जांच तेज कर दी है. मामले की जांच कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी कर रहे हैं. पुलिस इलाके में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. मामले में पुलिस आवेदक सहित कांड के नामजद आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए भी बुला सकती है. दिसंबर 2024 में विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध वायुसेना के रिटायर्ड सार्जेंट ने नवगछिया में केस दर्ज कराया था. इससे पूर्व बरारी थाना के हाउसिंग कॉलोनी में हुई गोलीबारी मामले में भी विधायक गोपाल मंडल को संदेही आरोपित बनाया गया था. इससे पूर्व में विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध नवगछिया में केस दर्ज किया जा चुका है. वहीं मायागंज अस्पताल में हथियार चमकाने के मामले में वह खूब चर्चा में रहे थे. उक्त मामले में उनके लाइसेंस को तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित भी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है