bhagalpur news. एक करोड़ के सोना लूट मामले में फरार अभियुक्त के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत

कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार में हुए एक करोड़ रुपये के सोना लूट मामले में पुलिस फरार अभियुक्त को करीब चार साल बदा भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

By ATUL KUMAR | March 26, 2025 1:47 AM

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार में हुए एक करोड़ रुपये के सोना लूट मामले में पुलिस फरार अभियुक्त को करीब चार साल बदा भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले में कांड के फरार अभियुक्त हबीबपुर थाना क्षेत्र के चम्बेलीचक निवासी आलम उर्फ शाह आलम के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी लिया था. बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कोर्ट में फरार अभियुक्त शाह आलम के विरुद्ध इश्तेहार वारंट निर्गत करने की अर्जी दी थी. जिस पर सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को इश्तेहार निर्गत कर दिया.

बता दें कि विगत 6 फरवरी 2021 को सूजागंज मुख्य बाजार में अज्ञात अपराधियों ने विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के लिए सोना लाने वाले पटना के अथमलगोला निवासी अभिषेक कुमार और प्रतिष्ठान के कर्मी बाबू साहेब सिंह के आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर सोने से भरा बैग लूट लिया था. उक्त घटना में कुल एक किलो 850 ग्राम वजन के सोने के जेवरात लूट हुई थी. जिसमें दो बाइक सवार चार लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था. मामले में काफी दिनों तक चले अनुसंधान के बाद कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गयी थी. जिसमें से शाह आलम अब भी फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है