Bhagalpur news नवदुर्गा के रूप में विद्यालय की छात्राओं ने नारी शक्ति का दिया संदेश
कहलगांव प्रावि मिर्धाचक आदिवासी टोला में छात्राओं ने नवदुर्गा के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कहलगांव प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला में शनिवार को छात्राओं ने नवदुर्गा के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने नारी शक्ति का संदेश दिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मोनिका कुमारी व शिक्षक रंजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में छात्राओं ने नवदुर्गा के विभिन्न रूपों को दर्शाते हुए नृत्य और गायन से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ता है और वह अपने अधिकारों और क्षमताओं के प्रति जागरूक होते हैं. नवदुर्गा के रूप में विद्यालय की छात्राएं उषा मरांडी, मनीषा टुड्डू, वर्षा, लक्की, चांदनी, रेशमी मरांडी, रिंकी मुर्मू, प्रियंका मुर्मू व पल्लवी ने शिक्षा, त्याग, आत्मरक्षा, ज्ञान, करुणा, चेतना, परिवर्तन, कला व वैभव का संदेश दिया. छात्र बादल उरांव ने महिषासुर के रूप विभिन्न कुरीतियों के नाश का संदेश दिया.प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए शिक्षक- शिक्षिकाओं ने शैक्षणिक सामग्री प्रदान किया. मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.
छात्राओं ने मां दुर्गा की झांकी प्रस्तुति की
कहलगांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राम राय बाग ख़ुटहरी में दुर्गा पूजा पर विद्यालय में बच्चों ने मां दुर्गा की झांकी दिखायी, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सर्वोत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जिस तरह माता दुर्गा के नौ रूप होते है, वैसे ही समाज की हर बच्चियों का रूप होता है. नशा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, अनुशासन हीनता, अश्लीलता जैसी कुरीतियों को हम शिक्षा के वाण से ही समाज की कुरीतियों का रावण दहन कर सकते हैं. कार्यक्रम की सफलता में संचालक रतन कुमार, अमरेश कुमार, गीता कुमारी ,शिवम, छोटी, पूजा सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं सहित उपस्थित अभिभावकों का भरपूर योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
