शादी नहीं करने की जिद पर भागी लड़की को कोर्ट में कराया प्रस्तुत

शादी नहीं करने की जिद पर भागी लड़की को कोर्ट में कराया प्रस्तुत

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:52 PM

परिजनों द्वारा पढ़ाई को छोड़ शादी के लिए डाले जा रहे दबाव की वजह से लॉज से भागी कहलगांव निवासी छात्रा दो दिन पूर्व ही वापस जोगसर थाना पहुंची थी. जहां छात्रा का गुरुवार को मेडिकल जांच कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार को छात्रा को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया. जिसमें छात्रा द्वारा पुलिस को दिये गये बयान का समर्थन किया है. दो बाल श्रमिक को कराया मुक्त, एक के विरुद्ध केस दर्ज बाल श्रम विभाग की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई में दो और बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित बड़ी मस्जिद के पास शमीम ऑटो वर्कशॉप नामक दुकान में गुरुवार को धावा दल ने पहुंच दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इस संबंध में तातारपुर थाना में आवेदन देकर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दुकान के संचालक मो शमीम के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. सिटी एसपी ने इवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण जिला में विगत 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सभी इवीएम मशीन को बरारी के पॉलिटैक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. इधर समय समय पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सिटी एसपी राज ने पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. विशेष अभियान में 4 गिरफ्तार, 27 हजार जुर्माना वसूला जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 4 अभियुक्ताें को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 27 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान बरामद किये गये सामानों में 19 कारतूस, 1 बाइक और 1 मोबाइल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version