Bhagalpur News :नौंवी में एडमिशन के लिए डीएम कार्यालय पहुंची छात्राएं

पंचायत या निकाय में ही नामांकन की बाध्यता कर दिये जाने के कारण प्रत्येक पंचायत में आठवीं पास बच्चों को नौंवी कक्षा में नामांकन को लेकर परेशानी आ रही है.

By Prabhat Khabar Print | April 9, 2024 9:12 PM

पंचायत या निकाय में ही नामांकन की बाध्यता कर दिये जाने के कारण प्रत्येक पंचायत में आठवीं पास बच्चों को नौंवी कक्षा में नामांकन को लेकर परेशानी आ रही है. छात्र-छात्राएं लगातार कार्यालयों की दौड़ लगा रहे हैं. मंगलवार को साहेबगंज मध्य विद्यालय की आठवीं पास छात्राएं डीएम कार्यालय पहुंचीं. छात्राओं का कहना था कि उनलोगों को जगलाल उच्च विद्यालय में नामांकन कराने को कहा जा रहा है, जबकि पूर्व से ही मध्य विद्यालय साहेबगंज से पास करने के बाद शारदा झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में नामांकन कराते रहे हैं. छात्राओं और उनके अभिभावकों ने दिये गये आवेदन में कहा है कि उनलोगों के अभिभावक लड़कों के स्कूल में नामांकन नहीं करना चाहते हैं. अगर उनलोगों का नामांकन शारदा झुनझुनवाला उच्च विद्यालय में नहीं हुआ, तो उनलोगों को पढ़ाई से वंचित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version