bhagalpur news. फोन पर बात करने पर पिता ने डांटा तो कजरैली में लड़की ने कर ली खुदकुशी

कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 24 साल की लड़की ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना सोमवार रात की है.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 7, 2025 10:21 PM

कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 24 साल की लड़की ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना सोमवार रात की है. मृतका की पहचान बहादुरपुर के वंशीधर मंडल की पुत्री सोमल रंजन के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर कजरैली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल जांच करायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतका अविवाहित थी. सोमवार की शाम घर से निकल कर फोन से किसी से बात कर रही थी. पिता की नजर पड़ी तो उन्होंने लड़की को फटकारा. बात करने के बजाय घर जाकर पढ़ाई करने कहा. पिता का डांट खाकर उस समय वह गुस्से में घर के अंदर चली गयी. कुछ देर बाद घर में अकेली होने पर उसने जान दे दी. घटना के समय मृतका की मां सब्जी लेने हाट चली गयी थी. पिता खेत देखने चले गये थे. जब वह दोनों घर शाम में लौटे तो बेटी को आवाज लगायी. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मां ने उसके कमरे में जाकर देखा तो बेटी फंदे से झूलती नजर आयी. रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जुट गये. कजरैली थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में किसी ने अब तक कोई लिखित जानकारी नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है