Bhagalpur news गौरी भगत को मिस टीन इंडिया में मिला बेस्ट मॉडल अवार्ड

गौरी भगत ने मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2025 प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचकर टॉप-10 में अपनी जगह बनायी.

By JITENDRA TOMAR | September 8, 2025 1:24 AM

सुलतानगंज की गौरी भगत ने मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2025 प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचकर टॉप-10 में अपनी जगह बनायी. उनकी उपलब्धि से सुलतानगंज ही नहीं, पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. गौरी के पिता राजेश कुमार और मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि देशभर से लाखों प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उनमें से चयनित होकर गौरी ने न केवल अपना बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. तीन सितंबर को दिल्ली में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में गौरी को टॉप-10 में स्थान मिला. साथ ही उन्हें बेस्ट मॉडल अवार्ड से सम्मानित किया गया. अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए गौरी ने कहा कि यह मुकाम मेरी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास का परिणाम है. यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है. गौरी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य हिंदी फिल्म जगत में कदम रखना है. उन्होंने कहा कि वह कला और अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. गौरी की इस सफलता पर परिवार और शहरवासियों में गर्व है. परिजनों ने कहा कि बेटी ने जिस तरह सुलतानगंज का नाम रोशन किया है, उससे पूरा परिवार गौरवान्वित है. गौरी के सपनों को पूरा करने में पूरा परिवार हर कदम पर सहयोग करेगा. शहर के कई गण्यमान्य नागरिकों और युवाओं ने गौरी को शुभकामनाएं दी हैं.

गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति की बैठक

सुलतानगंज शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उप-जोन समन्वयक जमालपुर, मुंगेर के सचिदानंद तिवारी ने की. बैठक में संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्रीय गतिविधियों के संचालन पर विशेष चर्चा की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से जिला स्तर पर विभिन्न प्रतिनिधियों का चयन किया गया. मनोहर पंडित को जिला प्रतिनिधि, राम अवतार राजपाल को उप-प्रतिनिधि, कृष्णा देवी को महिला प्रतिनिधि, सुधा देवी को उप-महिला प्रतिनिधि, अविनाश आनंद को युवा प्रतिनिधि तथा हीरालाल भारद्वाज को उप-युवा प्रतिनिधि चुना गया. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे. निर्णय लिया गया कि गायत्री परिवार की समस्त गतिविधियां अब चयनित प्रतिनिधियों के माध्यम से जिला और प्रखंड स्तर पर संचालित की जायेगी. इससे संगठनात्मक कार्यों में पारदर्शिता और सामंजस्य स्थापित होगा. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता, नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देना है. नये प्रतिनिधियों के चयन से संगठन की गतिविधियां और अधिक प्रभावी ढंग से चल सकेंगी. बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना और संकल्प के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है