Bhagalpur news गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने से चाय दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
चाय दुकान में बुधवार शाम अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गयी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
सुलतानगंज कृष्णगढ़ के समीप भूदान की जमीन पर स्थित एक चाय दुकान में बुधवार शाम अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गयी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलिंडर ब्लास्ट होते ही दुकान में अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दुकानदार आग पर काबू पाने की कोशिश करता रहा, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. उनकी मदद से आग आंशिक रूप से नियंत्रित हुई. कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान जल जाने से दुकानदार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
नवगछिया थाना की पुलिस को अपहृत किशोर मिला
नवगछिया थाना की पुलिस ने अपहृत किशोर को बरामद किया. गौतम कुमार सिंह ने छह अगस्त को नवगछिया थाना में आवेदन दिया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र नवगछिया बाजार गया था, जो लौट कर वापस नहीं आया. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस को 20 अगस्त को किशोर मिल गया.सड़क दुर्घटना में एक घायल
जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड में बुधवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार शंभूगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बाईपास पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज भेज दिया. बाइक सवार को एक ट्रैक्टर से धक्का लगा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.नवगछिया थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की
नवगछिया थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की. 12 मई को प्रीतम कुमार ने प्राथमिक दर्ज करवायी थी कि रसलपुर ढाला के केबिन के पास वीरेंद्र यादव की चाय की दुकान के सामने से बाइक चोरी कर ली गयी है. पुलिस ने कांड के अनुसंधान के दौरान चोरी की बाइक को बरामद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
