Bhagalpur news गंगा का रौद्र रूप : दियारा जलमग्न, चारे की किल्लत से परेशानी

चौथी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से सुलतानगंज दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. दर्जनों गांव पानी से घिर गये हैं.

By JITENDRA TOMAR | September 15, 2025 11:34 PM

सुलतानगंज में गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है. बीते एक महीने में चौथी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से सुलतानगंज दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. दर्जनों गांव पानी से घिर गये हैं. बढ़ते जलस्तर से मोतीचक, शाहाबाद, कसमाबाद समेत कई गांव घिरे हैं. अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक, शाहाबाद और कसमाबाद दियारा पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं. इंग्लिश चिचरौन पंचायत के दास टोला, श्रीरामपुर, खेरैहिया और बसंतपुर गांव के पास भी पानी पहुंच चुका है. लगातार बढ़ते जलस्तर से श्रीरामपुर गांव के रिंग बांध पर दबाव बढ़ने लगा है. चौर और दियारा पूरी तरह डूबने के बाद मवेशी पालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. चारा की फसलें डूबने से चारे की भारी किल्लत हो गयी है. मवेशी पालक ऊंचे स्थानों और सड़क किनारे शरण लेने को मजबूर हैं. मवेशी पालकों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल चारा उपलब्ध कराया जाए ताकि मवेशियों को बचाया जा सके. घरों में पानी घुसने की आशंका को देख लोग अपने सामान को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित करने लगे हैं. ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है.

राघोपुर-काजीकौरैया तटबंध पर कटाव शुरू, स्थिति नियंत्रित

गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ सोमवार को खरीक प्रखंड के राघोपुर-काजीकौरैया तटबंध पर अलालपुर गांव के समीप महादेवपुर गंगा घाट ब्रह्मबाबा स्थान के समीप अचानक करीब 50 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. जिला पार्षद पति विजय मंडल काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ कटाव स्थल पर पहुंच जल संसाधन विभाग के अफसरों व खरीक सीओ को मामले की जानकारी दी. खरीक सीओ प्रवीण कुमार वत्स, परवत्ता थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दलबल के साथ व जल संसाधन विभाग के एसडीओ बीके भारती पांच जेई के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बचाव कार्य शुरू कराया. कटाव की रफ्तार स्थिर होते लोगों ने राहत की सांस ली. एसडीओ बीके भारती व सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. क्षेत्रवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. तटबंध सुरक्षित हैं. तटबंध बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

गंगा नदी का जलस्तर स्थिर,कोसी में वृद्धि जारी

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर सोमवार की शाम को स्थिर व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 31.60 मीटर से 120 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 32.80 मीटर पर बह रही है. खतरे के निशान से 120 सेंटीमीटर ऊपर बहने से विभिन्न स्परों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. कोसी नदी के जलस्तर में चार सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 31.74 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 31.48 मीटर से 26 सेंटीमीटर ऊपर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है