bhagalpur news. दशहरा : 10 करोड़ के बिकेंगे फल व पूजन सामग्री

जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर एक दिन पहले रविवार को छुट्टी के दिन भी फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 21, 2025 10:43 PM

जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर एक दिन पहले रविवार को छुट्टी के दिन भी फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है. हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर व गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी में ग्राहकों की भीड़ दिखी. नवरात्र के दौरान फल, पूजन सामग्री व अन्य पूजन संबंधित चीजों का 10 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. नवरात्र को लेकर शाकाहार की मांग बढ़ गयी है. इससे घर से लेकर बाजार तक हरी सब्जियों की मांग बढ़ गयी. मांग बढ़ने के साथ ही हरी सब्जियों की कीमत चढ़ने लगी है. सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि हरी सब्जियों की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. इसमें खासकर फूलगोभी, भिंडी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, विंस, टमाटर आदि की अधिक मांग है. अभी बाढ़ का असर दियारा क्षेत्र में कम नहीं हुआ है. नयी फसल नहीं लग पाने से हरी सब्जियों की कीमत चढ़ी हुई है. रास्ता खुलने पर फल की कीमत में गिरावट फल दुकानदारों का कहना है सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है, वहीं दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. फल कारोबारी डोमन प्रसाद ने बताया कि एक -एक फल गद्दीदार दुर्गा पूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. दुर्गा पूजा से इस बार फल पर महंगाई की मार नहीं है. सेब, नारंगी, अनार, मौसमी, नासपाती आदि की कीमत में गिरावट आयी है. ऐसे में व्रतियों को इस बार नवरात्र में राहत मिलेगी. इसका मूल कारण उत्पादक क्षेत्र से फल आने में दिक्कत हो रही थी. अब रास्ता क्लियर हो गया. फल दुकानदार ने बताया कि अभी खुदरा फल बाजार में सेब की कीमत 100 से 120 रुपये किलो, अनार 150 से 160 रुपये किलो, नासपाती 80 से 100 रुपये किलो, मौसमी 60 रुपये किलो, नारंगी 80 से 100 रुपये किलो एवं केला 20 से 60 रुपये दर्जन तक बिक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है