bhagalpur news. महिला मरीज को झांसा देकर सोने की बाली ले उड़े ठग

मायागंज अस्पताल में जहां मरीजों के मोबाइल व पैसे की चोरी की घटना थम नहीं रही है. वहीं अब महिला मरीज को झांसा देकर सोने के गहने की ठगी का मामला सामने आया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 31, 2025 12:36 AM

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आयी थी महिला मरीज

मायागंज अस्पताल में जहां मरीजों के मोबाइल व पैसे की चोरी की घटना थम नहीं रही है. वहीं अब महिला मरीज को झांसा देकर सोने के गहने की ठगी का मामला सामने आया है. बुधवार को ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने आयी एक महिला मरीज को झांसा देकर ठगों ने उसके कान से सोने की बाली उतरवा ली. नवगछिया के भवानीपुर निवासी महिला का नाम शांति देवी है. महिला ने बताया कि वह इलाज कराने अपने बेटे के साथ अस्पताल आयी थी. जब मेरा बेटा रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़ा था. इसी बीच दो व्यक्ति आये और एक सोने जैसा चमकने वाला धातु का टुकड़ा दिखाकर कम कीमत पर बेचने की बात कहने लगे. जब मैंने मना किया तो दोनों ठग धातु का टुकड़ा लेने के लिए दबाव बनाने लगे. महिला ने बताया कि भूलवश मैं दोनों ठगों के झांसे में आ गयी. दोनों ठगों ने धातु का टुकड़ा देकर मेरे कान की दोनों बाली उतरवा ली. बाली लेकर दोनों ठग मौके पर से फरार हो गये. इस घटना के बाद महिला इस शिकायत को लेकर अधीक्षक कार्यालय पहुंची. मौके पर मौजूद सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर चंचल कुमार शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर ठगों की पहचान की जा रही है.

एक सप्ताह पहले भी महिला से हुई थी ठगी: सुपरवाइजर ने बताया कि एक सप्ताह पहले इस तरह की घटना अस्पताल परिसर में हो चुकी है. महिला मरीज ने ठगों द्वारा कान का झुमका उतरवा लेने की शिकायत की थी. सुपरवाइजर ने बताया कि जब ठग महिलाओं से ठगी का प्रयास करते हैं, अगर उस समय हमसे शिकायत की जाये तो ऐसी घटना रोकी जा सकती है. इधर, पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि उसके गहने का वजन करीब आधा भर था. जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है