Bhagalpur news बाइक चोर गिरोह के पांच गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद

पुलिस ने चोर गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया व चोरी की चार बाइक बरामद की

By JITENDRA TOMAR | September 4, 2025 12:40 AM

कहलगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी की चार बाइक और पांच मोबाइल बरामद किया है. एसडीपीओ कल्याण आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दो सितंबर की सुबह सूचना मिली कि सूरज कुमार शारदा पाठशाला के बगल में एनएच-80 पर बाइक चोरी के उद्देश्य घूम रहा है. थाना के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी. गश्ती टीम शारदा पाठशाला के पास पहुंची, तो पुलिस को देख कर एक लड़का भागने लगा. घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा. पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार पिता कृष्णा सिंह, नालंदा जिला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा गांव का बताया. वर्तमान में पूरब टोला शिवकुमारी पहाड़ में किराये पर रह रहा है. पूछने पर बताया कि वह मेले में बाइक चोरी के उद्देश्य से घूम रहा है. उसके साथ बाइक चोरी में और लोग सम्मिलित हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी को सूचना दी गयी. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गयी. सूरज की निशानदेही पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में कुल चार बाइक बरामद हुई व चोरी में सम्मिलित चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि रानीपुर गांव से निरंजन प्रसाद यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ मिथुन कुमार (25) के घर से तीन बाइक व उसे गिरफ्तार किया गया. निरंजन प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार साह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया. रामपुर गांव से सुरेश यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव (20) को एक बाइक के साथ तथा मेहरमा थाना क्षेत्र के बुधासन गांव से जर्मन सोरेन के पुत्र आनंद सोरेन (20) को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से पांच स्क्रीन टच मोबाइल और चार बाइक बरामद किया गया. दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गठित एसआईटी टीम में एसडीपीओ, थानाध्यक्ष श्यामला कुमार, पुअनि मुकलेश कुमार राम, पुअनि सूरज सिंह, पुअनि परितोष कुमार दास, सअनि महानंद सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है