Bhagalpur news एक करोड़ के स्मैक व 2.37 लाख नकद के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने एक करोड़ रुपये के 652 ग्राम स्मैक व 2.37 लाख नकद के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया.

By JITENDRA TOMAR | October 4, 2025 1:46 AM

नवगछिया पुलिस ने एक करोड़ रुपये के 652 ग्राम स्मैक व 2.37 लाख नकद के साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर रंगरा थाना मदरौनी के अंकित सिंह, हनुमान जी उर्फ बजरंगी, विकास कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह है. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि एक अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि स्कॉर्पियों वाहन से स्मैक की खेप रंगरा की ओर जा रही है. सूचना पर एसपी नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर रंगरा थानांतर्गत एनएच-31 पर वाहन जांच प्रारंभ की. नवगछिया से आती स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी के क्रम में वाहन में सवार अंकित कुमार सिंह के पास से 2,22,500 रुपये नकद, हनुमान जी उर्फ बजरंगी के बैग से सात पैकेट में बंद कुल 652 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य एक करोड़) व नकद राशि राशि-2,37,775 बरामद हुआ. उक्त दोनों तस्कर व वाहन में सवार विकास कुमार, गौरव कुमार को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. कांड में संलिप्त अन्य तस्करों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पिछले डेढ़ माह में नवगछिया पुलिस ने चौथी बड़ी खेप बरामद की है, जिसमें कुल-3.792 किलोग्राम ब्राउन शुगर, तीन वाहन व 11 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

एक किलो गांजा के साथ नाबालिग विधि विरुद्ध निरुद्ध

एक किलो गांजा के साथ रेल ओवर ब्रीज एनएच-58 पर बाइक पर नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया. विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक किलो गांजा के साथ नाबालिग बालक को निरुद्ध किया. एनडीपीएस एक्ट के तहत नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांजा तस्करों के गिरोह तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है