bhagalpur news. फोरलेन सड़क निर्माण नये साल से शुरू होने की उम्मीद
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन प्रोजेक्ट को स्वीकृत राशि मिलते ही निर्माण की दिशा में बड़ी प्रगति शुरू हो गयी है.
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन प्रोजेक्ट को स्वीकृत राशि मिलते ही निर्माण की दिशा में बड़ी प्रगति शुरू हो गयी है. सड़क निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एनएच कार्यालय की ओर से निविदा से जुड़ा प्रस्ताव मंत्रालय भेज दिया गया है.
इस परियोजना पर 1836 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. फोरलेन सड़क को इस तरह तैयार किया जायेगा कि राहगीरों को यात्रा के दौरान अधिकतम सुविधाएं मिल सके. परियोजना में 12 अलग-अलग जगहों पर बस स्टैंड और टॉयलेट ब्लॉक बनाने की योजना है. सड़क के मध्य पक्का डिवाइडर और फुटपाथ भी शामिल होंगे. वर्तमान टू-लेन मार्ग के सबसे जोखिमपूर्ण हिस्से घुमावदार और क्षतिग्रस्त पुल को पूरी तरह तोड़ कर सीधे और सुरक्षित फोरलेन स्ट्रक्चर के रूप में बदला जायेगा.दो चरणों में पूरा किया जायेगा निर्माण कार्य1. भागलपुर अलीगंज बाइपास से ढाकामोड़ तक2. ढाकामोड़ से भलजोर तक
नये साल से फोरलेन बनने की उम्मीद
एनएच विभाग की कोशिश है कि औपचारिकताएं समय पर पूरी हो और सब कुछ अनुकूल रहा तो नये साल में सड़क निर्माण की शुरुआत कर दी जायेगी. फोरलेन मार्ग पर बस स्टैंड और टॉयलेट ब्लॉक बनने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ यात्रियों की आवाजाही भी काफी सुगम हो जायेगी.लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन का टेंडर रद्द
भागलपुर लोहिया पुल से अलीगंज तक बनने वाले फोरलेन सड़क निर्माण का भी टेंडर रद्द कर दिया गया है. इसे अपरिहार्य कारण से रद्द किया गया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित नहीं होने की वजह से इसको रद्द करना पड़ा है. कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता ने बताया कि निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित होना चाहिए था. प्रकाशन नहीं होने की वजह से इसका रद्द कर दिया गया है. लेकिन, जल्द ही सूचना प्रकाशन के साथ निविदा जारी की जायेगी. तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली फोरलेने प्रोजेक्ट के टेंडर को रद्द कर दिया गया था. अब दोनों प्रोजेक्ट की एक साथ निविदा जारी करने की प्रकिया पूरी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
